बिजुरी में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व सामुदायिक भवन ग्राउंड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिजुरी में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
सामुदायिक भवन ग्राउंड में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिजुरी। बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया जहां सामुदायिक भवन परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही बिजुरी नगर के विकास से संबंधित जानकारी भी नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 28 करोड रुपए की लागत से नल जल योजना का कार्य स्वीकृत हुआ है जिसके तहत नगर की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । इसके साथ ही देश प्रेम से संबंधित नाटक प्रस्तुत किए गए जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षद एवं अतिथियो ने नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया।
हनुमान मंदिर चौक में नगर पालिका उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
सभी विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो कि नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर चौक में पहुंची। जहा हनुमान मंदिर चौक में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी छात्र-छात्राएं एवं नगर पालिका प्रतिनिधि मुख्य कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, राजस्व निरीक्षक लखन लाल पनिका, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार सुमन, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कैलाश कोल, सभी वार्डों के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि तथा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।