अनुपपुर में सामुदायिक समर्थन के साथ एमबी पावर की 1600 मेगावाट विस्तार योजना को मिली गति

अनुपपुर में सामुदायिक समर्थन के साथ एमबी पावर की 1600 मेगावाट विस्तार योजना को मिली गति
जैतहरी, अनुपपुर - एमबी पावर (मध्यप्रदेश) लिमिटेड की प्रस्तावित 1600 मेगावाट विस्तार योजना को अनुपपुर जिले में आयोजित जनसुनवाई के दौरान व्यापक सामुदायिक समर्थन मिला है। यह जनसुनवाई मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कंपनी के वर्तमान 2X630 मेगावाट संयंत्र में 2X800 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता के विस्तार हेतु आयोजित की गई थी, जो नियामकीय स्वीकृति के अधीन है।
यह जनसुनवाई शासकीय महाविद्यालय, लहरपुर में पर्यावरणीय और जिला अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अनुपपुर श्री दिलीप पांडे ने की।
आसपास के गांवों से आए नागरिकों ने पर्यावरणीय सुरक्षा, जल उपयोग, उत्सर्जन और दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अब ग्रामीण समुदायों में कॉरपोरेट जवाबदेही के प्रति जागरूकता और अपेक्षाएं बढ़ रही हैं।
इन बिंदुओं पर कंपनी के अधिकारियों ने विकास योजनाएं प्रस्तुत कीं तथा प्रदूषण नियंत्रण, वनीकरण और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कंपनी द्वारा कौशल प्रशिक्षण और आधारभूत संरचना विकास जैसे कार्यों में पूर्व से की गई सहभागिता ने जनविश्वास अर्जित करने में मदद की।
समग्र वातावरण सहयोगात्मक रहा, कुछ नागरिकों ने यह अपेक्षा जताई कि CSR के धन को स्थानीय लोगों की प्राथमिकता के अनुसार व्यय किया जाए।
वहीं स्थानीय वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों ने मौजूदा 2x630 MW थर्मल पावर प्लांट में 2x800 MW के कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के वृद्धि के लिए अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया, इन प्रतिनिधियों में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बीजेपी वरिष्ठ नेता श्री अनिल गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य, श्री भूपेंद्र सिंह, बीजेपी नेता श्री जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता श्री रवि राठौर शामिल रहे।
सशर्त सामुदायिक समर्थन के साथ यह जनसुनवाई एमबी पावर की विस्तार योजना की अनुमोदन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है, जो यह दर्शाता है कि बड़े औद्योगिक प्रोजेक्टों में निरंतर जनसंपर्क और सहभागिता कितना आवश्यक है।