जिलाधिकारी जे0रीभा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी का औचक निरीक्षण

बांदा जिलाधिकारी जे0रीभा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, आयुष्मान/डेंगू वार्ड, पैथाॅलाजी कक्ष, एक्स-रे, दवा वितरण कक्ष, वाह्य रोग, पंजीकरण केन्द्र, आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मरीजों से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की सभी महत्वपूर्ण एवं ब्लड की जांचें अवश्य की जायें तथा हाईरिस्क एवं एनिमिक पायी जाने वाली महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनकी विशेष रूप से नियमित माॅनीटरिंग की जाए। उन्होंने ऐसी चिन्हित सभी महिलाओं का एचआरपी रजिस्टर बनाते हुए पूर्ण विवरण अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी का एमसीपी कार्ड बनाये जाने तथा उसमें उनकी रिपोर्ट अंकित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला परिवार कल्याण काउन्सलर को निर्देश दिये कि महिलाओं को जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उनको परिवार नियोजन के प्रति काउन्सलिंग कर जानकारी प्रदान करें। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एचआरपी रजिस्टर, पैथालाॅजी में ब्लड जांच सम्बन्धी रजिस्टर एवं ओपीडी में आने वाले मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मरीजों को बेहतर इलाज एवं चिकित्सा की व्यवस्था दी जाए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को ड्यूटी पर समय में उपस्थित रहते हुए अपने कार्यों को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत कार्य करने वाली सभी आशा एवं एएनएम के द्वारा टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिये। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ब्रजेन्द्र एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप विश्वकर्मा तथा अन्य चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।