सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परासी में इलाज तथा दावा खत्म होने से पीड़ित मरीज है परेशान
भालूमाड़ा।
संभागीय जिले के अनूपपुर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर आस पास के दर्जनों गांव के ग्रामीण के नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी है जहां पर आज भी मरीजों को सही इलाज और दावा पानी नही मिल पा रहा है जिससे की दूर दरार से आए मरीज हॉस्पिटल में बिना दावा लिए ही चले जा रहे है वही नर्स डाक्टर साहब का कहना रहता है की दावा खत्म हो गया है कहा से दे मरीजों के साथ कई सालों से एक ही स्थान में पदस्थ पुराने नर्स भी परासी हॉस्पिटल में अभद्र व्यवहार किया जाता है और दबाव बनाने का प्रयास भी जिससे पीड़ित मरीज अपना इलाज शासकीय हॉस्पिटल परासी में आने से कतराते है शासकीय नर्स की अभद्र व्यवहार से मजबूर होकर मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने के मजबूर हो जाते है जिससे गरीबों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ जाता है आखिर इतनी पड़ी लापरवाही परासी जैसे हॉस्पिटल में हो रही है जिम्मेदार क्यों सौन बैठी हुई है कब शासन प्रशासन नेता मंत्री ध्यान देंगे इलाज तथा बिना दावा लिए ही मरीज हॉस्पिटल से खाली हाथ लौट रहे हैं।