जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम हेतु बैठक सम्‍पन्‍न 

सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी को 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद  जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्‍य में बुधवार को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उमावि अनूपपुर के मैदान में आयोजित करने हेतु संयुक्‍त कलेक्‍टर  दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आवश्यक बैठक की गई। बैठक में पल-प्रतिपल कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 8:30 पर सभी प्रतिभागियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होना, प्रातः 8:50 तक जनप्रतिनिधिगण का मंच पर आगमन, प्रातः 8.55 तक जनप्रतिनिधिगण का स्वागत, प्रातः 9.00 बजे से कार्यक्रम समापन तक राष्ट्रीय गीत (वंदे मातरम), स्वामी विवेकानंद जी की रिकॉर्डेड वाणी, सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम एवं प्रातः 10:30  से 10:45 तक आभार प्रदर्शन एवं समापन का कार्यक्रम रखा गया है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्‍त, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक शिक्षा सहित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।