7 फरवरी को सिकलसेल रोग के उपचार हेतु मेगा कैम्प आयोजित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की की समीक्षा

7 फरवरी को सिकलसेल रोग के उपचार हेतु मेगा कैम्प आयोजित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की की समीक्षा
अनूपपुर / कलेक्टरआशीष वशिष्ठ ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की कार्यवार समीक्षा करते हुए निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। समय-सीमा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 7 फरवरी 2024 को सिकलसेल रोग के उपचार हेतु मेगा कैम्प आयोजित किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाकर जिले के शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमरकंटक में प्रसादम योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों एवं बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा की। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को दिए। उन्होंने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत किए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों का अवलोकन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पशुपालन एवं मछली पालन विभाग की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों के केसीसी कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत दिए गए लक्ष्य के अनुसार प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका समूह की दीदी कैफे के साथ छात्रावासों का टाईअप करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी के भवन निर्माण हेतु स्थल चयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के जिन स्थानों पर बिजली के तार ढीले हैं उन तारों को व्यवस्थित कराया जाए।