सीएम राईज विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम कन्या स्कूल एवं आदिवासी मॉडल हायर सेण्डरी स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन,,रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

सीएम राईज विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम कन्या स्कूल एवं आदिवासी मॉडल हायर सेण्डरी स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जयसिंहनगर:- नगरीय क्षेत्र अंतर्गत स्थित नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रमुख केंद्र सीएम राईज विद्यालय में शासन की गाईडलाईन के अनुसार शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम सीएम राईज विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम कन्या स्कूल एवं मॉडल हायर सेण्डरी स्कूल में आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना के उपरांत आमंत्रित अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। प्रवेश की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रदान की गई।
सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य राजीव तिवारी उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों को प्रवेश की सूचना देते हुए छात्रों को शिक्षण प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 के अंदर अनिवार्य रूप से एडमिशन की आवश्यक प्रक्रिया को अपनाते हुए एडमिशन दिलाए जाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों के सहयोग से उपस्थित अतिथियों के कर-कमलों से छात्रों को गणवेश एवं पुस्तक वितरण भी किया गया साथ ही के.जी.-1 में छात्रों को एडमिशन भी दिया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षिका ऊषा भाटिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, नगर परिषद उपाध्यक्ष सम्पत मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयश्री कचेर, पार्षद भाजपा नेता नीरज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा छोटू, पार्षद व मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकर पयासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक केशरवानी पूर्व मंडल अध्यक्ष यमुना मिश्रा, रामनिवास पयासी, परशुराम द्विवेदी, भाजपा नेता अनुपम द्विवेदी, नीलेश गुप्ता, मंडल महामंत्री राकेश गुप्ता, सीतेंद्र पयासी, आदेश शुक्ला, सल्लो शुक्ला, शिक्षक नीलेश द्विवेदी, पुष्पेंद्र सिंह सनत पांडेय अनामिका द्विवेदी, प्रमोद भाठिया, कुबेर सिंह, गौरव त्रिपाठी, दीपेश द्विवेदी, रामप्रताप पांडेय अदिति शुक्ला, भारती शुक्ला, वर्षा पयासी, , पूजा द्विवेदी, सविता उदय सिंह, अजय गुप्ता, उत्तम द्विवेदी व अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।