सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का करें निराकरण - कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का करें निराकरण - कलेक्टर
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में विभागीय जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्वाचन कार्य से मुक्त होने के पश्चात विभाग में लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की समीक्षा करें तथा अधीनस्थ एल-1 अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला प्रमुख अधिकारी एवं उनका मैदानी अमला विभाग की दैनिक गतिविधियों को संचालित करें तथा आम जन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण भी कराएं।