सीएम हेल्पलाईन तथा राजस्व सेवाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीएम हेल्पलाईन तथा राजस्व सेवाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कोतमा अनुभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर बल दिया। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा बाह्य प्रकरणों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजस्व सेवाओं के अंतर्गत शाब्दिक सर्वेक्षण डुप्लीकेशन, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, ई-केवायसी, नक्शा शुद्धिकरण की समीक्षा करते हुए कार्यों के पूर्णता के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की आवश्यक तैयारियों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा चुनाव से संबंधित कार्यों को निर्धारित तिथि के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने प्राकृतिक घटना या दुर्घटना से प्रभावित लोगों को नियमानुसार राहत राशि के वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जंगली हाथियों के विचरण से प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के नुकसानी का आंकलन कर उन्हें नियमानुसार सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।