सबेरिया कार्यालय अधीक्षक के घर और आफिस मे सी बी आई ने मारी रेड

उमरिया जिले के एसईसीएल जोहिला एरिया क्षेत्र नौरोजाबाद सबेरिया आफिस  मे कार्यालय अधीक्षक (ओ एस ) के पद पर पदस्थ उमा शंकर तिवारी के घर और आफिस  सी बी आई जबलपुर की टीम ने रेड मार कार्यवाही की है, सूत्रों की माने तो एस ई सी एल के सेवानिवृत्ति किसी कर्मचारी के द्वारा अपने पी एफ फंड  मे हुई अनियमितता को लेकर सी बाई आई कार्यालय जबलपुर मे नौरोजाबाद सबेरिया आफिस मे पदस्थ कार्यालय अधीक्षक की शिकायत की गई थी, उसी शिकायत के आधार पर सी बी आई जबलपुर के द्वारा सोमवार को लगभग 2 बजे दोपहर मे कार्यालय अधीक्षक के आवास B/32 पहुंचकर  छापा मारा है और मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेज
खंघाले है, सी बी आई की कार्यवाही लगभग 4घंटे तक़ चली, आवास में कार्रवाई करने के पश्चात सीबीआई की टीम कार्यालय अधीक्षक के ऑफिस मे लगभग 6:30 बजे पहुंची और यहाँ पर भी उनके द्वारा मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेज खांघाले गए है, सी बी आई जबलपुर के द्वारा कार्यवाही के उपरांत नौरोजाबाद सबेरिया आफिस के कार्यालय अधीक्षक (ओ एस ) उमाशंकर तिवारी को अपने साथ जबलपुर ले जाया गया है खबर यह भी है की सीएमपीएफ कमिश्नर जबलपुर को भी सी बी आई ने तलब किया है।बताया जाता है की सी एम पी एफ कमिश्नर जबलपुर इसी महीने की अंतिम तारीख को सेवानिवृत होने वाले थे उससे पहले ही सी बी आई की  रडार पर आ गए बताया जाता है की उक्त कमिश्नर कर्मचारियों को उनकी सेवा के बाद  मिलने वाले सीएमपीएफ की राशि के भुगतान को लेकर काफी परेशान करते थे जिससे थक हार कर कर्मचारियों को अपना पैसा पाने पैसा देना पड़ता था।