कोतमा के दिग्गज कांग्रेसियो ने भोपाल में विधायक सुनील सराफ के खिलाफ खोला मोर्चा पुष्पराजगढ़ विधायक दे रहे कोतमा विधायक के विरोधियो में भर रहे हवा

कोतमा के दिग्गज कांग्रेसियो ने भोपाल में विधायक सुनील सराफ के खिलाफ खोला मोर्चा
पुष्पराजगढ़ विधायक दे रहे कोतमा विधायक के विरोधियो में भर रहे हवा
इन्ट्रो-चुनाव आते ही कोतमा विधानसभा में कांग्रेसियो के बीच कई वर्षो से चली आ रही गुटबाजी अब सडक पर आ गई है, काफी दिनों से विवादित और चर्चित रहे कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ के टिकट कटवाने के लिये सभी दिग्गज जहां एक तरफ एक मंच पर आ गये है। वही राजनैतिक गलियारो में इस बात की भी चर्चा जोरो पर है कि सुनील सराफ के विरोधियो को पुष्पराजगढ के कांग्रेसी विधायक हवा दे रहे हैं। बुधवार को कोतमा के कांग्रेसी जब सुनील सराफ का टिकट कटवाने का संकल्प लेकर भोपाल गये हुये थे तो पुष्पराजगढ विधायक के आवाज से निकली एक तस्वीर यह बता रही है कि भोपाल में विरोध करने की सारी रणनीति यही पर बनी थी। यही नही गुरूवार को विधायक निवास के रेस्ट हाउस में विधायक पुष्पराजगढ द्वारा सारे विरोधियो को दिये गये भोज की भी चर्चा कोतमा तक पहंुच चुकी है।
अनूपपुर। कोतमा से कांग्रेस के विधायक सुनील सराफ ने अपनी राजनीति की राह में इतने कांटे बोये है कि अब चुनाव की तैयारी के समय उनके लिये अगर राजनैतिक गलियारो में यह कहा जा रहा है कि बोया पेड बबूल का तो आम कहां से होय तो यह गलत नही है। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि कंधे पे हांथ रखकर चलने वाला साथी जब सामने से विरोध करने लगता है तो उस समय कौन सा जवाब कौन सा दांव सब भूल जाना पडता है क्योंकि साथ रहकर वह सब सीख जाता है जो करके सुनील सराफ विधायक बने हैं। कोतमा के आधा दर्जन से ज्यादा बडे दिग्गज जो इस समय भोपाल में डेरा डालकर कांग्रेस के बडे नेताओ से मिलकर सुनील सराफ का टिकट काटने का अनुरोध कर रहे है चुनाव के समय यही सब लोग सुनील सराफ की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। ऐसा कौन सा कारण बना कि कभी हम प्याले हम निवाले आज विरोध का इस कदर आवाज बुलंद कर रहे हैं कि भोपाल में बैठे कांगे्रसियो को भी यह नही समझ में आ रहा है कि वह कोतमा में ऐसा कौन सा कदम उठाये कि इस बार भी कांग्रेस का विजय पताका फहर सके।
कोतमा के दिग्गज कांग्रेसी एक-जुट होकर उतरे मैदान में
कांग्रेस विधायक कोतमा सुनील सराफ के विरोध में तीन बार के जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रफि अहमद, बिजुरी के प्रभावषाली कांग्रेसी नेता राकेष शुक्ला उर्फ गर्गेू, कोयला श्रमिक यूनियन के नेता जेपी श्रीवास्तव, भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित चल रहे सचिव राज कुमार शुक्ला जो कि वर्तमान में कांगे्रस से टिकट चाह रहे हैं जनपद पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष ममता सिंह, बिजुरी के कांग्रेसी नेता अकबर अली लगातार दो दिनों से भोपाल में डेरा डालकर कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेष प्रभारी जय प्रकाष अग्रवाल, सह प्रभारी संजय कपूर, प्रदेष के दिग्गज कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी के साथ-साथ पीसीसी के कई पदाधिकारियो से कोतमा की वर्तमान स्थिती और विधायक सुनील सराफ के चर्चित कारनामे यही नही कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ विधायक द्वारा किया गया विभिन्न प्रकार के उत्पीडन की कहानी सुनाकर सभी ने बस एक ही गुहार लगायी है किसी तरह सुनील सराफ को टिकट न दिया जाये।
पुष्पराजगढ विधायक सुनील विरोधियो को दे रहे हवा
वैसे तो पुष्पराजगढ विधायक फंुदेलाल और कोतमा विधायक सुनील सराफ के बीच कई बार गुटबाजी के कारण सडक पर हाथापाई, नारेबाजी और मुकदमेबाजी तक हो चुकी है। बीच में ऐसा लग रहा था कि दोनो विधायको के बीच किसी तरह समझौता हो गया है लेकिन चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर यह लगने लगा है कि सुनील सराफ और फंुदेलाल में वर्चस्व की जंग जारी है। बताया जाता है कि कोतमा से भोपाल गये कांग्रेसियो ने विधायक निवास में स्थित पुष्पराजगढ विधायक फंुदेलाल के कमरे में सुनील सराफ के खिलाफ रणनीति बनायी। यही नही गुरूवार को वापसी के दौरान कोतमा से गये कांग्रेसी नेताओ को पुष्पराजगढ विधायक द्वारा दिया गया भोपाल में भोज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।