Rkexpose की खबर पर लगी मोहर,सुनील सराफ अधिकारी तौर पर घोषित हुए कोतमा से प्रत्याशी 
अनूपपुर - कुछ समय पहले ही rkexpose ने बताया था कि कोतमा विधानसभा 86 से सुनील सराफ का नाम तय हो चुका है और कुछ देर पहले ही कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की जिसमे कोतमा से सुनील सराफ को प्रत्याशी बनाया गया है लगातार कयासों का दौर चल रहा था कि आखिर कोतमा से कांग्रेस किसको मैदान में उतारेगी और जब दूसरी सूची आई तो सुनील सराफ को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है,अब देखना लाजमी होगा कि G20 टीम क्या करती है,लगातार विरोध के बावजूद टिकट लाना बताता है कि सुनील सराफ G20 पर भारी पड़ गये