राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने मनाया जश्न, मिठाई बांटकर की आतिशबाजी

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने मनाया जश्न, मिठाई बांटकर की आतिशबाजी
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। साथ ही उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो गई। इसकी खुशी में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, राजेश जैन के साथ जश्न मनाया। शुक्रवार की शाम 7:30 बजे कोतमा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पर सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे से गले मिले और गांधी चौक पर खड़े होकर सभी को मिठाई बांटी। जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल किए जाने से असत्य पर सत्य की जीत हुई है, केंद्र सरकार सत्ता के मद में कोई भी फैसला ले रही है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, राजेश जैन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव, शिवम सराफ, ब्लाक अध्यक्ष नदीम अली अशरफी, विधानसभा महासचिव सनिल जैन, नूर मोहम्मद, मंडलम अध्यक्ष वैभव जैन, युवा नेता राहुल साहू, रियाज अंसारी एवं एनएसयूआई ज़िलामहासचिव निखिल सोनी, छात्र नेता फरहान अली, मो. फराज, गौरव नामदेव, रवि दिनकर, मो. सुहैल, संदीप पयासी, अंशू केवट सहित युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के समस्त कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के स्वागत करते हुए खुशी मनाई पटाखे फोड़े और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए तथा एक-दूसरे को बधाई दी व एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई।