आज़ाद हिन्द फ़ाउंडेशन ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि

आज़ाद हिन्द फ़ाउंडेशन ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि
धनपुरी। नगरी धनपुरी मे 18 अगस्त को आज़ाद हिन्द फ़ाउंडेशन ने सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ 101 दीप प्रज्ज्वलित कर श्रधांजलि अर्पित किया गया l फ़ाउंडेशन के संयोजक सचिन दहिया ने नेताजी को याद करते हुए बताया की आज के दिन 18 अगस्त 1945 को विमान दुर्घटना मे नेताजी की मृत्यु हो गई थी जो कि आज तक रहस्मय हैं नेताजी अपने तेज स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे अंग्रेजी हुकूमत के आँखों मे खटकने वाले स्वतंत्रता सेनानी मे से एक सुभाष चन्द्र बोस ने अपने शौर्य और पराक्रम से ब्रिटिश हुकूमत को दांतों चने चबाये नेताजी के नाम से अंग्रेज कांपते थे क्योकि गर्म दल का नेत्रत्व करने वाले नेताओ में इनका नाम शुमार था अंग्रेजी सैनिको से मुकाबला करने के लिए आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना की जिसका नारा था तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूँगा स्वतन्त्रता संग्राम के वीर नेताजी हमेशा हमारे दिल मे रहेंगे आज पुण्यतिथि पर देशवासियों की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है। कार्यक्रम मे नीरज पाल गोविंदा दहिया ओमी सिंह अविनाश विश्वकर्मा विश्वदीपक् द्विवेदी दीपक दहिया अनिल रजक ओंकार विश्वकर्मा मिथुन दादा देवेंद्र रवि वर्मां निखिल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया।