छठी माई की उपासना के साथ डूबते सूर्य को भक्तों ने दिया अर्घ्य ’मढ़फा तालाब, जमुना कॉलरी व अमरकंटक में भक्तों का उमडा जन सैलाब’

छठी माई की उपासना के साथ डूबते सूर्य को भक्तों ने दिया अर्घ्य
’मढ़फा तालाब, जमुना कॉलरी व अमरकंटक में भक्तों का उमडा जन सैलाब’
अनूपपुर। सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा को लेकर सामतपुर अनूपपुर मढ़फा तालाब में छठी मैया के पूजन में आज दिनांक 19 नवम्बर को भगवान भास्कर को सूर्यास्त में अर्ग देते हुए का पूजा तलाब घाट पर छठी माई की कठिन पूजा उपासना के पश्चात भक्तों ने डूबते सूर्य की पूजा कर अर्घ्य दिया। इस अवसर पर क्षेत्र से छठ तलाब घाट पर भक्तों का भारी जनसैलाब उमडा, सभी लोगों ने एक दूसरे को छठ पर्व की शुभकामना देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर पालिका परिषद अनूपपुर के अध्यक्ष के द्वारा के छठ तलाब घाट पर साफ सफाई व्यवस्था से लेकर उपासक के लिए टेंट लाइट की व्यवस्था नगर पालिका परिषद अनूपपुर के माध्यम से की गई। 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा में शामिल उपवास रखने वाले भक्त डूबते सूर्य की उपासना की। एवं 20 नवंबर 2023 को उगते सूर्य की उपासना की जाएगी। छठ पूजा हिंदू त्योहार है जो चार दिनों तक चलता है और सूर्य देवता की पूजा करता है। इसमें भक्त उपवास, प्राकृतिक तत्वों का समर्थन, और पर्यावरण की सफाई का महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। छठ पूजा का हिंदू त्योहार चार दिनों तक चलता है और अनुष्ठान, भक्ति और गहन आध्यात्मिक अर्थ से भरा होता है।