पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा 
सेक्टर अधिकारियों ने भ्रमण उपरांत चिन्हित कमियों से कराया अवगत
अनूपपुर। मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यकताओं की चिन्हित कार्यों को 20 अक्टूबर तक अनिवार्यतः पूर्ण कराएं। मतदान केन्द्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवष्यकताओं की पूर्ति नितांत आवश्यक है। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं की सेक्टर अधिकारियों द्वारा भ्रमण उपरांत प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए रिटर्निंग ऑफीसर को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी एएमएफ तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी व वर्चुअल माध्यम से एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित सर्व संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्रवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों के भ्रमण उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन में चिन्हित कमियों को 20 अक्टूबर तक अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसियों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसर को कार्यों की पूर्णता समय पर सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।