निर्वाचन की शुचिता को कायम रखने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त भ्रमण जरूरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सेक्टर की प्रत्येक गतिविधि पर रखें निगाह-पुलिस अधीक्षक
निर्वाचन की शुचिता को कायम रखने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त भ्रमण जरूरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
सेक्टर की प्रत्येक गतिविधि पर रखें निगाह-पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के लिए सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिले के अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय तथा संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सर्व संबंधित उपस्थित थे। प्रशिक्षण सह बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष वषिष्ठ ने सेक्टर अधिकारी व पुलिस सेक्टर अधिकारियों को कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण कर क्रिटिकल वर्नरेबलिटीमैपिंग तथा संवेदनशीलता का निर्धारण करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को कहा कि सेक्टर की सभी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए संयुक्त भ्रमण आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को अपने उत्तरदायित्वों का बेहतर निर्वहन कर निर्वाचन की शुचिता को कायम रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण कर आपराधिक, पैरोकारी, पिछले चुनाव में गुटबाजी या राजनैतिक वैमनस्यता आदि का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस अधिकारी निगाह रखें तथा वस्तुस्थिति से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने सभी को कुशलतापूर्वक निर्वाचन के दायित्व निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।