सेवानिवृत्त कर्नल पारसनाथ शुक्ला का दुखद निधन,पैतृक गाँव पकरिया में 21 मार्च को होगा अंतिम संस्कार

अनूपपुर / उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व रामदयाल शुक्ला के छोटे भाई सेवानिवृत्त कर्नल श्री पारसनाथ शुक्ला पुत्र स्व सुखदेव शुक्ला का 19 मार्च को आकस्मिक दुखद निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्व पारसनाथ शुक्ला इस क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जननेता स्व शंकर दयाल शुक्ला के छोटे भाई थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 21 मार्च की सुबह उनके पैतृक गांव पकरिया , जनपद अनूपपुर, जिला अनूपपुर मे राजकीय सम्मान के साथ  होगा। उन्हे उनके सुपुत्र पियूष शुक्ला मुखाग्नि देगें। 
कर्नल पारसनाथ शुक्ला ग्राम पकरिया के रहने वाले जिला हैं ।बचपन से पकरिया गांव में पले - बढे हैं। उनकी पांचवी तक की शिक्षा ग्राम पकरिया में हुई । 19 मार्च को अचानक  हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी। उनके पीछे उनका भरा - पूरा परिवार है।