34 वर्ष से अधिक की सेवा के बाद सीआईएसएफ राजबहादुर सिंह हुए सेवानिवृत्त विदाई समारोह का हुआ आयोजन ,,रिपोर्ट @ दीपक कुमार गर्ग जयसिंहनगर

34 वर्ष से अधिक की सेवा के बाद सीआईएसएफ राजबहादुर सिंह हुए सेवानिवृत्त विदाई समारोह का हुआ आयोजन
हाल ही में ग्राम पंचायत बसोहरा निवासी राजबहादुर सिंह पिता कमलभान सिंह ने विगत 31 जनवरी 2025 को 58 वर्ष की उम्र में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की घोषणा की। सेवाकाल की बात की जाए तो वे 10 अप्रैल 1990 से 31 जनवरी 2025 तक लगभग 34 वर्षों से अधिक उन्होंने सीआईएसएफ में अपने समर्पण कड़ी मेहनत एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया एवं सीआईएसएफ की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
स्मृतिचिह्न देकर किया सम्मानित
सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट एसईसीएल बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपमहानिरीक्षक, सीनियर कमांडेंट भास्कर कुमार एवं यूनिट के सभी अधिकारियों सहित बल सदस्यों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्ति का बताया कारण
विदाई समारोह के दौरान जब उनसे समय से पहले सेवानिवृत्ति का कारण पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे देश सेवा का कर्त्तव्य पूरा करते हुए अब एक पुत्र और पति के कर्त्तव्यों का निर्वहन करना होगा क्योंकि मेरे पिता जी और पत्नी दोनों की ही तबीयत खराब रहती है। इसलिए अब यह लगा कि बाकी का समय अपने परिवार के साथ गुजारना बेहतर होगा, इसलिए मैंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। इस दौरान मुख्य रूप से उपमहानिरीक्षक, सीनियर कमांडेंट, यूनिट के सभी अधिकारी, बल सदस्यों सहित उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।