कोतमा थाने से कुछ ही दूरी पर चोरो ने साफ किया हाथ ऋषि नामदेव के यहा हुई लाखों की चोरी
सोने, चांदी के जेवर नगदी और मोबाइल ले उड़े अज्ञात चोर
कोतमा। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत इस समय चोरों के हौसले बुलंद है अभी कार मैकेनिक के घर हुई खुले आम लूट का मामला लोगों के जहन से उतरा भी नही था कि 11 और 12 अक्टूबर की दरमियानी रात कोतमा थाना अंर्तगत लहसूई कैम्प निवासी ऋषि नामदेव के घर में चोरों ने सोने, चांदी के जेवर नगदी और मोबाइल ले उड़े जिसकी षिकायत फरियादी ऋषि कुमार नामदेव ने कोतमा थाना में जाकर की जिस पर कोतमा थाने ने अज्ञात चोरों पर प्रकरण क्रमांक 422/23 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले चोरों का पता साजी कर रही है।
परिवार सोता रहा चोर चोरी करने में रहे सफल
फरियादी ऋषि कुमार नामदेव पिता स्व. हेमकुमार नामदेव उम्र 38 वर्ष निवासी ने रेस्ट हाऊस रोड वार्ड नं. 13 लहसुई कैम्प ने कोतमा थाने अपने बड़े भाई रविशंकर नामदेव के उपस्थित थाना आकर जबानी रिपोर्ट लेख कराया कि कल बुधवार दिनांक 11.10.2023 को रात 11.00 बजे खाना पीना खा कर अपने परिवार बच्चो एवं मां सभी लोग सो गये थे गुरूवार दिनांक 12.10.2023 को सुबह 4.30 बजे मैं जगा और लाइट जलाया तो देखा कि रूम में रखी अलमारी के गेट खुले हुये थे और अंदर लाकर खुला था चाभी लगी हुई थी तब में पत्नी को जगाया और पूछा कि अलमारी क्यों खोल के रखे हो तब पत्नी संध्या नामदेव बोली की मै अलमारी को नहीं खोली हूँ और अलमारी में जाकर देखी तो अलमारी का सारा समान गायब था उसमें रखे कपडे अस्त-व्यस्थ था जिससे लगा कि घर में चोरी हो गई है तब फरियादी ने आकार थाने में रिर्पोट दर्ज कराई।
सोने, चांदी के जेवर नगदी और मोबाइल ले उड़े अज्ञात चोर
फरियादी की पत्नी संध्या नामदेव ने बताया कि अलमारी का सारा समान गायब था लाकर मे रखे दो बैग नहीं थे जिसमे सोने के जेवरात-गले का मंगल सूत्र 4 नग कान का धूमका 02 सेट छोटे बड़े 03 नग अंगूठी कंगन 02 नग बेदी 01 नग, नयनी 02 नग नाक की कील 02 नग एवं चांदी के जेवरात पायल 05 जोडी बिछिया 12 नग हाथ पोस 01 नग चूड़ी 10 नग बेरा 04 नग एवं नगदी वेग मे रखा 12000 रूपये तथा वही आलमारी के बगल मे टगा मेरे पैन्ट के जेब से नगदी 5200 रूपये तथा कमरे के अंदर टेबिल मे रखा दो नग मोबाईल (1) वीवो वी3 जिसमे जियो का सिम नंबर 9425839646 एवं एयरटेल की 7879622326 लगी है तथा (2) टक्को कम्पनी की मोबाईल जिसमे जियो सिम नंबर 6260759783 लगी है उपरोक जेवरातों की रसीदें बैंगो मे रखी थी तथा एक रसीद आलमारी के पास पड़ी थी जो अंगूठी की है मिली है उपरोक पुराने इस्तेमाली जेवरात एवं मोबाईल तथा नगदी कुल 17200 रूपये कोई अज्ञात चोर घर मे घुस कर सामान चोरी कर ले गया है कमरे के बाहर जाकर देखे तो छत मे जाने का दरवाजा खुला हुआ था अपने सामान एवं जेवरात की पहचान में एवं मेरी अपनी देख कर पहचान लेंगे रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।
कोतमा पुलिस ने किया आपराधिक मामला दर्ज
उक्त शिकायत में जिले के कोतमा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 457 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पताशाजी शुरू कर दी है।