सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, जुए के कारण रोजाना होते है विवाद

अनूपपुर-  जिले के भालुमाडा थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जंगल में सतना से आए कथित जुआरी दयालू और अतुल बेखौफ होकर जुआ खिला रहे है। यहां जुआ को लेकर अक्सर विवाद भी होता है। आलम ये है कि यहां अनूपपुर जिले के आलवा आस पास के जिले उमरिया, शहडोल जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ से जुआ प्रेमी जुआ खेलने आते हैं। यहां रोजाना विवादों के बीच लाखों के दांव लगते हैं। इस जुए के वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा रहा कि जुए में नोटों की बारिश हो रही है। इस जुआ खेलने का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी सेसोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जुआ खेलने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कैसे जुआरी विवादों के बीच जुआ खेल रहे, लाखों के दांव लगा रहे हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता हैं। जुआ खेलने का वायरल वीडियो भालूमाडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कोतमा विधायक वर्तमान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जयसवाल का कहना है कि मेरे रहते जिले में अवैध कार्य नहीं चलेंगे। जुआ खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।