वो ही व्यक्ति सही है जिसमे अपने धन का सही उपयोग किया - मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज

मुंगावली। नगर में विराजमान आचार्य श्री  विद्यासागर जी महराज के परम प्रभावक शिष्य एव आचार्य श्री समय सागर जी महराज के आशीर्वाद से नगर में चातुर्मास कर रहे पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज,पूज्य मुनि श्री निश्चल सागर जी महराज,पूज्य मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज नगर में विराजमान है जहा प्रतिदिन सुबह से मंदिरो में जैन श्रदालुओ का पहुंचना शुरू हो जाता है और सर्व प्रथम श्री जी का अभिषेक और शांतिधारा की जाती है जिसके बाद आचार्य श्री की पूजन के बाद मुनि श्री के मंगल प्रवचन होते है जिसमे मुनि श्री ने कहा की आज वही व्यक्ति सही है जो अपने धन का सही उपयोग करते है क्योंकि धन सभी के पास होता है मगर वह उसका सही उपयोग नहीं कर पाते है पुण्य से पैसा तो मिल जाता है मगर उस पैसे के सही उपयोग के लिए भी पुण्य की जरूरत होती है तभी व्यक्ति का पैसा सही जगह लग पाता है,आज सभी लोग चाहते है की धन मिले और उसके लिए क्या क्या जतन करते है और पैसा मिलने के बाद वह पैसा पुण्य कार्य में लगाना चाहिए और पुण्य कार्य में लगाया गया पैसा आपके धन को और बढ़ाता है वही जब धर्म कार्य में पैसा लगाते है तो लोग बहुत सोचते है कहा से आएगा मगर यह नही सोचना चाहिए आपकी भावना उस पुण्य को और तीव्र कर देती है और आपके द्धारा बोली गई राशि की व्यवस्था कहा से होगी यह आपको पता भी नही चलेगी वह अपने आप की भावना शुद्ध रखना है।
मंगल कलश स्थापना रविवार को 
वही नगर में विराजमान पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज ससंघ मंगल चातुर्मास कलश स्थापना रविवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी यह कार्यक्रम संत भवन में आयोजित किया जाएगा जिसमे सुबह आचार्य श्री की पूजन के बाद आहार चर्या होगी वही मंगल कलश स्थापना का आयोजन दोपहर में किया जाएगा समाज के पूर्व महा मंत्री संजय सिंघई ने बताया की दोपहर में मंगल कलश की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बापिस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहा मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वही दोपहर में मुनि संघ के मंगल प्रवचन होगे।