बुधवार से जिले भर की स्कूलों में के समय में किया गया बदलाव प्रातः 9 बजे से कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल यह आदेश सभी बोर्डो के स्कूलों में लागू है 

 

अनूपपुर। बदलते मौसम से जिले में बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को राहत दी गई है। कलेक्टर ने मंगलवार को आदेश जारी कर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की सभी शालाओं का संचालन 9 बजे के बाद करने का आदेश दिया गया है।
नवंबर महीना खत्म होने से पहले मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। अनूपपुर में लगातार तापमान गिर रहा है और इसकी वजह से स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ते ठंड को देखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में संचालित सभी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव करते हुए बुधवार 29 नवंबर से प्रातः 9 बजे से स्कूल संचालक दिए गए हैं।

यह जारी किया आदेश :-
जिला अनूपपुर अंतर्गत शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट कों दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा-8वी तक समस्त शासकीय / अशासकीय/सी.बी.एस.ई. आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 09:00 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।