सेंट जोसेफ स्कूल पाली के संचालक अभिभावक को कर रहा प्रताड़ित,परेशान होकर अभिभावक ने एसडीएम एवं एसडीओपी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

सेंट जोसेफ स्कूल पाली के संचालक अभिभावक को कर रहा प्रताड़ित,परेशान होकर अभिभावक ने एसडीएम एवं एसडीओपी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग।
उमरिया जिले के पाली नगर में संचालित प्राइवेट सेंट जोसेफ स्कूल के संचालक सेफीस्टीयन जार्ज पर स्कूल में पढ़ रहे छात्रा के अभिभावक ने धोखाधड़ी,छल एवम बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व मानशिक प्रताड़ित किये जाने का गंभीर आरोप लगया है हम आपको बता दे नौरोजाबाद निवासी अनिल साहू ने पाली S D M टी आर नाग एवम पाली S D O P एस सी बोहित को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है जिसमे उनके द्वारा स्कूल के संचालक सेफीस्टीयन जार्ज के द्वारा बच्चे के भविष्य खराब करने एम छल पुर्वक बच्ची का एडमिशन करने की बात कही है अनिल साहू से बात के दौरान उन्होंने बताया की बच्ची ऐंजल को कक्षा 1 में दाखिला के लिए गया था जहां संचालक सेफीस्टीयन से बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया की बस की सुविधा नही मिल पाएगी तो मेरे द्वारा बच्ची का एडमिशन कराने से मना कर दिया गया यह सुनते ही सेफीस्टीयन जार्ज ने कहा ठीक है बस की सुविधा भी आपको प्रदान की जाएगी यह कहकर सेफीस्टीयन जार्ज ने फीस जमा कराकर प्रवेश दे दिया गया जिसके बाद अभिभावक ने स्कूल के बताए अनुसार पुस्तके ड्रेस क्रय कर लिया गया स्कूल चालू होने के दो महीने तक बस की सुविधा प्रदान की गई लेकिन दो माह बाद बस की सुविधा बंद कर दी गई जब इस बात को लेकर अभिभावक अनिल साहू ने स्कूल जाकर संचालक सेफीस्टीयन से बात की तो उनके द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुये कहा गया की आप खुद से अपनी बच्ची को छोड़ने और लेने आना पड़ेगा तुम जानो बच्ची तुम्हारी ह।साथ ही अनिल साहू ने बताया की बच्चो की कुछ प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें भी स्कूल में ही रख ली जाती है और बच्चो को मानशिक प्रताड़ित भी किया जाता है छोटे बच्चो को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक अनावश्यक बैठा कर रखा जाता है जिससे बच्चो के स्वस्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।जहां माता पिता अपने बच्चो की शिक्षा ग्रहण करने बौद्धिक क्षमता बढ़ाने को लेकर अच्छा स्कूल का चयन कर बच्चो को स्कूलों में दाखिला दिलाते है लेकिन यदि इस तरह से छोटे छोटे बच्चो को मानशिक एवम शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा तो उनके भविष्य के बारे में कुछ कहा नही जा सकता ।यू तो इस स्कूल में बहोत ही अनिमितताये एवम खामियां है लेकिन कई माता पिता अपने बच्चो के भविष्य को देखत हुए शिकायत करने से विवश है अगर सामुहिक सामूहिक रूप से बच्चो के माता पिता से स्कूल के रवैये के बारे में पूछा जाए तो हर एक अभिभावक से कुछ न कुछ परेशानी अवश्य निकल कर सामने आएगी। फिलहाल
इन सब बातों की लिखित शिकायत करते हुए अनिल साहू के द्वारा न्याय की मांग करते हुए स्कूल के संचालक सेफीस्टीयन जार्ज के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई
है ।