बीईओ की जांच में पालक द्वारा लगाएं गए टीएव्ही स्कूल पर आरोप सच साबित,बीईओ बैस बोले प्रतिवेदन बनाकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा रहा हूँ

मुंगावली। पिछले दिनों नगर के  टीएव्ही स्कूल संचालक द्वारा छात्र के साथ  सार्वजनिक रूप से स्कूल की किताबो के पैसे जमा नही करने पर फटकार लगाई गई थी जिससे उक्त छात्र द्धारा पूरी घटना की जानकारी अपने परिजन को दी गई थी जिसके बाद छात्र के पिता नीरज गोस्वामी द्वारा जन सुनवाई में आवेदन देकर कई गंभीर आरोप लगाएं थे और यह  आरोप उस समय सच साबित हुए जब  बीईओ नरेंद्र सिंह बैस द्वारा गुरुवार को स्कूल की गई जांच की गई और सभी आरोप सच साबित हुए है बीईओ द्वारा स्कूल पहुँचकर जांच की छात्र छात्राओं से पूछताछ की गई जिसके बाद बीईओ द्वारा स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की बात कहीं है। उल्लेखनीय रहे कि विगत दिनों  आवेदक नीरज गोस्वामी द्वारा जन सुनवाई में आवेदन दिया था जिसमें गोस्वामी का आरोप था कि किताबो के पैसे जमा न करने पर उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है गोस्वामी द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन में कहाँ गया था कि मेरा बेटा अथर्व गोस्वामी टीएव्ही हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगावली जो की चंदेरी रोड से बीना तरफ जाने वाली रोड पर स्थित है उसमें कक्षा 8 में पड़ता है कल दिनांक 22 जुलाई 2024 को स्कूल समय पर उसकी कक्षा के छात्र, छात्रों को एक साथ बुलाकर स्कूल के पुनीत जैन द्वारा मेरे बेटे को सभी बच्चों व स्टाफ के सामने बहुत जोर से कंप्यूटर व किसी अन्य किताब स्कूल से खरीदने हेतु ₹900 रुपये लाने की बात पर से डाटा जब मेरे बेटे ने कहा कि मेरे पापा आकर जमा कर देंगे तो वह बोले कि कब आएंगे तुम्हारे पापा आप बहुत जोर से डाटा जिससे मेरा बेटा डर गया वह उसने कहा कि आप मेरे पापा को फोन लगा लो पुनीत जैन के इस प्रकार के बच्चों के साथ किए गए रवैया से मेरा बेटा डर गया है वह मेरे बेटे ने घर आकर अपनी मम्मी को सारी बात बताई वह फिर मैंने अपने बेटे अथर्व से पूछा तो उसने बहुत डरे हुए लहजे में सारी बात बताई जिससे मैं बहुत आहत हुआ। गोस्वामी ने आवेदन देकर पुनीत जैन के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिसके बाद बीईओ द्वारा की गई जांच में आरोप सही साबित हुए है वही बीईओ के अनुसार स्कूल द्वारा स्कूल से ही छात्र छात्राओं को किताबे बेची जा रही थी यह आरोप भी सही साबित हुए है।

इनका क्या कहना है - 

शिकायत के संबंध में स्कूल पहुँचकर जांच की गई जिसमें छात्र छात्राओं से पूछताछ की गई जिसमें मामला सही पाया गया शिकायत सही थी छात्रों से स्कूल से किताबें खरीदने दबाब बनाया जा रहा था स्कूल के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है।

नरेन्द्र सिंह बैस, बीईओ मुंगावली