स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले भर में हुई विभिन्न गतिविधियाॅ स्टेट बैंक परिसर भालूमाड़ा में दिखा गन्दगी का आलम

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले भर में हुई विभिन्न गतिविधियाॅ
स्टेट बैंक परिसर भालूमाड़ा में दिखा गन्दगी का आलम
रविवार 1 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों ग्राम पंचायतो रेलवे स्टेषन और शासकीय कार्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिला मुख्यालय स्थित अनूपपुर नगर पालिका अंतर्गत माड़फा तालाब परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान एक साथ एक घंटे के लिए थीम पर आयोजित किया गया। वही रेल मंत्रायल के आदेष से 16 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है।
प्रतिदिन हो रहा विशेष कार्यक्रम का आयोजन
रेल मंत्रालय के आदेश के पूरे भारतीय रेल में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत प्रतिदिन विशेष स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि बिलासपुर मंडल रेल प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी व मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में रेलवे मजदूर कांग्रेस सभी पदाधिकारी लगातार स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया, दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर एवं मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एम.पी.शर्मा के द्वारा आंवला पार्क में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सभी रेल कर्मचारियों , मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने स्वच्छता श्रमदान कर रेलवे आंवला पार्क में गाजर घास, झाड़ियों की सफाई कर पुरे परिसर को साफ किया , स्वच्छता कार्यक्रम के समापन पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव ने सभी उपस्थित रेल कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई सबने संकल्प लिया की हम प्रतिदिन आधा घण्टे अपने आवास, कार्यालय, सार्वजनिक जगह पर स्वच्छता श्रमदान करेंगे।
एक नजर इधर भी
एक तरफ भारत सरकार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर पूरे देष में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वाच्छांजली देने की अनुकरणीय पहल कर रही है। तो दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतमा कॉलोनी के परिसर को देखकर तो ऐसा लगता है कि यहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को गन्दगी से खासा लगाव है इस परिसर में सफाई का आलम कुछ ऐसा है जैसे हम उक्त तस्वीर में दिखा रहे है। और यह आलम आज का नहीं है जब से बारिश चालू हुई है तब से लेकिन आज तक बैंक प्रबंधन या बैंक स्टाफ के द्वारा स्वच्छता के विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। रविवार 1 अक्टूबर को जहां पूरे देश में महात्मा गांधी के जन्म जयंती के पूर्व पूरा देश उन्हें स्वच्छता के लिए स्वाच्छांजली अर्पित कर रहा है हर कोई स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहा है लेकिन स्टेट बैंक के किसी भी अधिकारी कर्मचारी यहां नजर भी नहीं आए सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह बिल्डिंग यह भवन यह स्थान एसईसीएल के द्वारा बैंक को प्रदान की गई है और यहां साफ सफाई व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जाती रही है लेकिन आज तक बैंक प्रबंधन के द्वारा स्वच्छता के लिए कोई काम नहीं किया गया यहां तक की बैंक अधिकारियों को अपने उपभोक्ताओं के हितों का भी ख्याल नहीं रहा यही बैंक अधिकारी यहीं पर से गुजर कर बैंक जाते हैं पानी और कचरे की बदबू का शायद उन्हें एहसास नहीं होती क्योंकि बंद कमरे में एसी जो लगी होती है क्या ऐसे में हमारा देश स्वच्छ हो पाएगा जब पढ़े लिखे अधिकारी ही स्वच्छता से मुंह मोड़ लेते है।
अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में आयोजित की गई स्वच्छता श्रमदान गतिविधि
विशेष स्वच्छता अभियान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका शैलेंद्र सिंह पार्षद गण जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक अशोक शर्मा तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य तथा अन्य शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों के साथ नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे के सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई।
जनपद एवं ग्राम स्तर पर भी आयोजित किए गए स्वच्छता कार्यक्रम
जिले के जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान की गतिविधियां आयोजित की गई स्थानीय निकायों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की इस अवसर पर स्वच्छता की अच्छी आदतों को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
केंद्रीय विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
1 घंटा स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता अभियान, जन जन जागरण कार्यक्रम का केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में हर्ष और उल्लास के साथ आयोजन किया गया। सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर, फूलमाला एवं पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम तथा वैष्णों जन तो तेने कहिए का गायन किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रचार्य ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाई जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को हर सप्ताह में 2 घंटे तथा वर्ष भर में 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली गई। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने विद्यालय प्रांगण, खेलकूद का मैदान तथा विद्यालय के सामने से गुजरने वाली सड़क में सफाई कर श्रमदान किया।सफाई में लगभग एक क्विंटल कचरा निकाल कर डस्टबिन में डाला गया।इसके पश्चात सभी छात्रों ने हैंड वॉश कर स्वच्छता का संकल्प लेकर अपने-अपने घरों को प्रस्थान किया।
जनजातीय विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती कार्यक्रमों के तहत स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी तथा श्रीशील मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी के नेतृत्व में पोड़की विद्यालय में श्रमदान किया गया। पोंडकी चैराहे से भुंडाकोना प्राइमरी पाठशाला तक अमरकंटक-शहडोल मार्ग के दोनों ओर चले इस वृहद अभियान में 500 से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की। एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट तथा वोकेशनल एजुकेशन के विद्यार्थियों की विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम के तहत सड़क के दोनों और फैले प्लास्टिक कचरे का अलग से निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त अत्यंत हानिकारक गाजर घास के हजारों पौधों का भी निर्मूलन किया गया।