जहा से निकलते है यात्री वही से टपक रहा बारिश का पानी, 

बारिश में भीगते हुए कर रहे यात्री सफर, ट्रेन का समय बताने वाली स्क्रीन बनी शोपीस


मुंगावली। नगर का रेलवे स्टेशन इस समय लोगो के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, और उसकी वजह है की बारिश में जैसे ही यात्री स्टेशन पर पहुंचते है तो स्टेशन के अंदर जाते ही बारिश का पानी टीनो से नीचे टपकता है और लोग भीग जाते है इससे सबसे ज्यादा समस्या महिला और छोटे छोटे बच्चे जो यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते है यह हालत प्लेटफार्म नंबर 1पर है तो वही प्लेटफार्म नंबर 2 पर तो यात्रियों के लिए बारिश के बचने का कोई उपाय ही नही है क्योंकि प्लेटफार्म नंबर 2 छोटे छोटे शेड बने हुए है जिससे बारिश से नही बचा जा सकता है वही लोग बारिश में गाड़ी आने का इंतजार 1 नंबर प्लेटफार्म पर करते है और जैसे ही गाड़ी 2 नंबर प्लेटफार्म पर आती है तो वह भीगते हुए गाड़ी पकड़ते है यात्रियों का कहना था की हमारे द्वारा इस संबध में कई बार शिकायत की गई मगर कोई सुनवाई नहीं होती है वही परेशानी भरा सफर करना पड़ता है वही अलावा रेलवे द्वारा पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी स्क्रीन प्लेटफार्म पर लगा रखी है जिससे यात्री को अपनी ट्रेन का समय और कौन सी गाड़ी कहा आ रही है इसकी जानकारी आसानी से मिल सके मगर यह स्क्रीन कई दिनों से बंद है और केवल एक ही लाइन पर रुक कर रह गई है जिसे स्टेशन प्रबधक सही कराने में कोई दिलचस्पी देते दिखाई नही दे रहे है और आज भी रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशानी भरा सफर करने को मजबूर है।