भृष्टाचार में गर्दन तक डूबा उपयंत्री रिंकू सोनी स्टे लेने की फिराक में,सूत्रों के हवाले से खबर जिला पंचायत के आदेश के खिलाफ भृष्टाचारी पहुंचा हाइकोर्ट - विजय उरमलिया की कलम से

भृष्टाचार में गर्दन तक डूबा उपयंत्री रिंकू सोनी स्टे लेने की फिराक में,सूत्रों के हवाले से खबर भृष्टाचारी पहुंचा हाइकोर्ट
अनूपपुर - भृष्टाचार में आकंठ तक या सर से लेकर पैर तक डूबा उपयंत्री बर्खास्तगी के बाद स्टे लेने की फिराक में है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भृष्टाचारी उपयंत्री रिंकू सोनी अब हाईकोर्ट की शरण मे जा पहुंचा है और जिला पंचायत से जारी आदेश के खिलाफ स्टे लेने के जुगाड़ में लगा हुआ है,रिंकू सोनी के भृष्टाचारों की लंबी फेहरिस्त है और अगर उसको इस मामले में स्टे मिलता है तो भृष्टाचार करने की एक और छूट मिल जायेगी बहरहाल अभी तो रिंकू सोनी के खिलाफ बैहार पंचायत में।किये गए स्टाप डेमो की जांच कर मामला पंजीबद्ध कराते हुए सभी दोषियों से उसकी वसूली करनी चाहिए,साथ ही करोड़ो का भृष्टाचारी उपयंत्री रहा रिंकू सोनी फिर भृष्टाचार करने के लिये अपने दांव पेंच खेल रहा है ,अब देखना यह होगा कि क्या माननीय न्यायालय ऐसे भृष्टाचारी को बिना जिला प्रशासन को सुने स्टे दे देता है क्या ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा