लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग के निर्देषों के संबंध में दी गई जानकारी जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग के निर्देषों के संबंध में दी गई जानकारी
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर / आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर कोतमा एवं अनूपपुर तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी संजय निगम, मास्टर ट्रेनर कौषलेन्द्र सिंह उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित करने तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घरों में राजनैतिक झण्डे बिना भवन मालिक की सहमति के नही लगाए जांए तथा सहमति पत्र तीन प्रतियों में संधारित किया जाए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान निर्वाचन नियमों के पालन में आवष्यक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा राजनैतिक दलों से की। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला अनुशासित है। जहां शांतिपूर्ण निर्वाचन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होता है। यह क्रम निरन्तर बनाए रखा जाए। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आचरण संहिता लगने के पष्चात् सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, निगरानी दलों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा निर्वाचन प्रावधानों के संबंध में मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया। उन्होंने नाम निर्देशन की ऑनलाईन प्रक्रिया तथा 85 प्लस मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दिशानिर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों से अवगत कराया। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के संबंध में बैठक में जानकारी दी।