बीएलई नियुक्ति के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईसीआई के निर्देशों से एडीएम ने कराया अवगत

बीएलई नियुक्ति के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईसीआई के निर्देशों से एडीएम ने कराया अवगत
अनूपपुर I निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्ति के संबंध में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में किया गया बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बैठक में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य जिले में संपादित किया जा रहा है जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि निर्वाचन नामावली की तैयारी और पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अभिकर्ता की नियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि बूथ लेवल अभिकर्ता मतदान केदो के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचक नामावली संबंधी कार्य संपादित कर सकें उन्होंने बीएलई नियुक्ति के लिए प्राधिकृत अधिकारी व निर्धारित प्रारूप आदि के संबंध में जानकारी दी उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के इस संबंध में जारी दिशा निर्देश से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान आदि के सुझाव दिए गए