पवन साहू बने बने डोला नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी 
अनूपपुर - राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय ने नगरीय प्रशासन मे आज बड़े फेर बदल किये है अनूपपुर जिले की डोला नगर परिषद में नई जिम्मेदारी पवन साहू को सौंपी गई है,पवन साहू पूर्व में अमरकंटक नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रह चुके है उसके बाद उनका स्थानांतरण डिंडोरी जिले में हो गया था अब एक बार उन्हें फिर अनूपपुर जिले के डोला नगर परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है पवन साहू एक अच्छे अधिकारियों में जाने जाते है और उनका कार्यकाल जहां भी रहे निर्विवादित रहा साथ ही उनके कार्य क्षेत्र में आम जनता के कार्य भी बड़ी आसानी से होते है,इसलिए अनूपपुर की नगर परिषद डोला में उनके पदस्थ होने से सरकार की मंशा अनुरूप विकास की गति बढ़ती दिखाई देगी,पवन साहू जल्द ही डोला नगर परिषद में कार्यभार संभाल सकते है