स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी को अनूपपुर कलेक्टर ने किया भारमुक्त @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी को अनूपपुर कलेक्टर ने किया भारमुक्त
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर 30 मार्च 2023/ नायब तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया के जिला शहडोल, नायब तहसीलदार श्री नीलेश कुमार सिंह व श्री दीपक कुमार तिवारी के जिला रीवा में प्रभारी तहसीलदार पद के लिए स्थानांतरण होने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बुधवार 29 मार्च को संबंधित नायब तहसीलदारों को स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
*अधीक्षक भू-अभिलेख भी भारमुक्त*
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री संदीप कुमार बघेल तथा श्री षिवषंकर मिश्रा के जिला शहडोल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री कन्हैयादास पनिका के जिला उमरिया में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री उपेन्द्र कुमार द्विवेदी के जिला उमरिया, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री षिवकुमार सिंह के जिला देवास, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नरेश कुमार सोनी व श्री विष्णु प्रसाद प्रजापति के जिला शाजापुर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के जिला मंदसौर में प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख पद के लिए स्थानांतरण होने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बुधवार 29 मार्च को संबंधित 8 सहायक अधीक्षक भू-अभिलख को स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
*इनको भी किया भार मुक्त*
राजस्व निरीक्षक श्री राम सिंह धुर्वे, श्रीमती विमला सिंह, श्री कौषल सिंह, श्री संतोष चौधरी तथा श्री विनोद कुमार वर्मा के जिला उमरिया, राजस्व निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद माझी के जिला सतना, राजस्व निरीक्षक श्री बालमीक प्रसाद साकेत व श्री धनकुंवर टोप्पो के जिला सीधी, राजस्व निरीक्षक श्री द्वारिका प्रसाद दहायत व श्री रमाकांत तिवारी के जिला रीवा में प्रभारी नायब तहसीलदार पद के लिए स्थानांतरण होने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बुधवार 29 मार्च को संबंधित 10 राजस्व निरीक्षक को स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।