स्नेह यात्रा जन जन को दे रही समरसता का संदेश

विक्रमपुर से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा

 

शहडोल -  संतो के नेतृत्व में निकाली जा रही  स्नेह यात्रा आज जिले के विकासखंड सोहागपुर के ग्राम विक्रमपुर से प्रारंभ की गई। स्नेह यात्रा का लोगो ने जगह जगह स्वागत कलश एवं रंगोली के माध्यम से किया। जिसमें शासन के द्वारा वंचित समुदाय के बीच में जाकर सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का संदेश दिया जा रहा है। जिले में स्नेह यात्रा के नेतृत्वकर्ता  महामंडलेश्वर  हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने जात पात के फेर को छोड़कर आपस में मिलकर प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के लिए एवं जात पात की खाई को मिटाने के लिए लोगों से आह्वान किया और बताया कि स्नेह यात्रा संतों के माध्यम से गांव-गांव  दे रही है समरसता का संदेश । उन्होंने कहा कि आज हम हमारी संस्कृति छोड़कर दूसरी संस्कृति अपना रहे हैं। लेकिन सिर्फ संस्कृति ही नहीं इसी के सहारे हम भाव भी अपना रहें है। हमें सूर्य के समान व्यवहार करना चाहिए। जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। महापुरुषों व क्रांतिकारियों ने देश बनाया है। फिर क्यों हम एक दूसरे से भेदभाव रखें।

यात्रा के दौरान ग्रामों में संकीर्तन एवं प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है । आज स्नेह यात्रा सोहागपुर के विक्रमपुर, चिटूअला, छाता पिपरिया, सिंहपुर, पड़मानिया में निकाली गई। साथ ही स्नेह यात्रा के दौरान महामंडलेश्वर  हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने लोगों के घर जाकर हाल चाल पूंछा।
 स्नेह यात्रा के दौरान पूज्य नागा बाबा, सत्यानंद स्वामी, चंदबली व्यास, चंद्रकांत अग्रवाल, मुकुंद शास्त्री, बाल्मिक जायसवाल,पवन तिवारी, प्रकाश चंद्र जायसवाल, सुशील कुमार सिंघल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।