न्यायालय परिसर जयसिंहनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया 

न्यायधीश एवं अधिवक्तओं ने झाड़ू के साथ दिया सेवा का संदेश

शहडोल जयसिंहनगर न्यायालय परिसर में आज  जिला न्यायधीश सिवलाल केवट के निर्देशन में सभी  कर्मचारियों एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी गण हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया.

 इस दौरान संपूर्ण परिसर में स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर परिसर में उगी कंटीली झाड़ियों को हटाया गया तथा झाड़ू निकालकर सफाई की गई. 

जिला न्यायधीश ने बताया कि अभियान को लेकर सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने कहा हर महीने की 6 तारीख को स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया जाना है, ताकि स्वच्छता के लिए आमजन को प्रेरीत किया जा सके, जो महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजली होगी ll 

ईस मौके में इनकी रही उपस्थित

जिला न्यायाधीश जयसिंहनगर शिवलाल केवट अधिवक्ता संघ अध्यक्ष डीपी तिवारी  एवं न्यायाधीश प्रगति मित्र एवं न्यायाधीश कमला जी एवं अधिवक्ता गण मे सिनियर अधिवक्ता राजेंद्र गौतम , संतोस तिवारी , संजय राव, दीपकमल गुप्ता , रूद्र प्रताप सिंह कंवर ,सुरेन्द्र जयसवाल के साथ साथ अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे ये कार्यक्रम नगर पंचायत जैसीनगर के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिस पर नगर पंचायत की सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे l