नपा क्षेत्र चरचा मे   एकदम नम्बर वार्ड में गन्दगी के  ढेर के ऊपर बना शौचालयए 
बिना पानी के शौचालय का कारनामा सिर्फ शिवपुर चर्चा नगरपालिका  में

स्वच्छता जांच अभियान के तहत साल में एक बार खुलता है शौचालयो का ताला

बैकुंठपुर ण्नगर पालिका शिवपुर चर्चा जोकि चरचा कालरी के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है वहां के नगरपालिका  के स्वच्छता प्रभारी एक सूत्री कार्यक्रम के तहत सिर्फ कागजी आंकड़ों में अपनी उपलब्धि दिखाने में लगे हैं और संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अपने आप को महिमामंडित कर रहे हैं जबकि वास्तविकता इसके परे हैं केंद्र शासन की अति महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में पालिका प्रशासन शिवपुर चर्चा द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है पालिका क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों में साल भर ताला लगा रहता है गरीब व आम नागरिकों के लिए बने इन शौचालय को सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण के समय स्वच्छता जांच टीम के दिखावे हेतु ताला खोला जाता है व शौचालय के आसपास जबरदस्त तरीके से दो.चार दिनों तक साफ सफाई की जाती है स्वच्छता जांच टीम के जाने के बाद पालिका के स्वच्छता विभाग का मनमाना रवैया शुरू हो जाता है पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 व वार्ड क्रमांक 1 मैं राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित सार्वजनिक शौचालय में पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है इन जख्मों में मैं तो पानी की टंकी है और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है पेट में प्रेशर बढ़ने के बाद बदहाल व्यक्ति जब इस शौचालय में पहुंचता है तो वहां की स्थिति को देखकर उसकी मनो स्थिति क्या होगी आमजन स्वयं समझ सकते हैं दैनिक नित्य क्रिया को रोकना किसी भी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है आप स्वयं सोच सकते हैं कि बिना पानी के उपयोग के शौच क्रिया पूर्ण नहीं हो सकती किंतु पानी के बिना शौच क्रिया संपन्न करने का यह अद्भुत कारनामा सिर्फ नगर पालिका शिवपुर चर्चा के स्वच्छता विभाग में ही संभव है पालिका क्षेत्र के अधिकांश शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं इसके अतिरिक्त न तो साबुन की व्यवस्था है और ना ही टिशू पेपर रखा गया है शौचालय के चारों तरफ गंदगी का ढेर रहता है सघन आबादी वाले वार्ड क्रमांक 9 में ज्यादातर गरीबी रेखा अंतर्गत जीवन यापन करने वाले परिवार रखते हैं इनमें से कई घरों में शौचालय नहीं है ऐसी स्थिति में नित्य क्रिया हेतु यहां के निवासी शौचालय की ओर रुख करते हैं किंतु शौचालय में ताला लगे होने की वजह से उन्हें आसपास खुले में शौच करना पड़ता है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है वार्ड क्रमांक 14 में मुख्य मार्ग के बगल में स्थित शौचालय में साफ सफाई का पूरी तरह अभाव है जिसकी वजह से गंदगी व बदबू फैली रहती है और लोग नाक बंद कर अगल बगल में पेशाब करने को मजबूर रहते हैं वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में पालिका प्रशासन द्वारा टीले के ऊपर सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है जिसमें ना तो पानी की टंकी है और नहीं पानी का कोई कनेक्शन है इस क्षेत्र के रहने वाले व राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों राहगीरों खुले में शौच करने की मजबूरी रहती है ऐसी जगह में शौचालय सिर्फ दिखावा है और पालिका का स्वच्छता विभाग अपनी पीठ स्वयं थपथपाते प्रतीत हो रहा है नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को इन सब बातों का संज्ञान है इसके बावजूद आंखें बंद कर मनमानी करना उनकी हिटलर शाही को दर्शित करता है उन्हें आम नागरिकों की दैनिक समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है पालिका क्षेत्र के इन सभी शौचालयों में छत की जगह सीमेंट शीट लगाए गए हैं जो कई जगहों से टूटे हुए हैं जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के शौचालयों में सीमेंट की ढलाई वाले छत बनाए जाने चाहिए जिससे कि उनके ऊपर पानी की टंकी रखी जा सके और पाइप लाइन के माध्यम से शौचालय के अंदर पानी उपलब्ध कराया जा सके किंतु यह सोच पालिका के स्वच्छता विभाग को नजर नहीं आती स्वच्छता विभाग की तानाशाही से परेशान नगर पालिका शिवपुर चर्चा के नागरिकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से इस बेहद मूलभूत गंभीर समस्या के निदान की मांग की है