अमरकंटक में स्व.अनिल माधव दवे की अष्टमी पुण्यतिथि पर नर्मदा दक्षिण तट के सरस्वती घाट पर नर्मदा समग्र ने चलाया स्वच्छता अभियान,, संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक में स्व.अनिल माधव दवे की अष्टमी पुण्यतिथि पर नर्मदा दक्षिण तट के सरस्वती घाट पर नर्मदा समग्र ने चलाया स्वच्छता अभियान
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को नर्मदा समग्र के संस्थापक पर्यावरण पुरोधा स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी की अष्टमी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर नर्मदा समग्र के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं नदी अनुरागियों द्वारा आज का दिन ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर नर्मदा नदी के दक्षिण तट सरस्वती घाट अमरकंटक में घाट टोली , सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अनिल जी के पर्यावरण संरक्षण के मूल मंत्र को स्मरण करते हुए उसे व्यवहार में उतारना था। उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा में कहा था , “जो मेरी स्मृति में कुछ करना चाहते हैं , वे कृपया वृक्षों को बोएं , उन्हें संरक्षित कर बड़ा करेंगे तो मुझे आनंद होगा । नदी-जलाशयों के संरक्षण में भी सामर्थ्यानुसार प्रयत्न करें किंतु मेरे नाम के प्रयोग से बचें ।
इस प्रेरणादायी विचार को आत्मसात करते हुए नर्मदा समग्र के कार्यकर्ता निरंतर जल और घाटों की स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यरत हैं ।
आज के आयोजन में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के कोषाध्यक्ष अनिल जी , आईजीएनटीयू से आशीष चौरसिया , पूर्व छात्र अभिषेक सिंह , विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी , आचार्य तुलसीदास नामदेव , कार्यालय प्रमुख राम मिलन , आचार्य आकाश जी , वाहन चालक मुकेश सहित घाट टोली के कार्यकर्ताओ , विद्यार्थीयों ने सहभागिता की और माँ नर्मदा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए । सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर स्वच्छता का कार्य व वृक्षारोपण आदि किया जाता है ।
स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जल संरक्षण , वृक्षारोपण एवं जन-जागरण हेतु जागरूकता का संकल्प लिया गया ।