बिजुरी नगर में स्वछता की कार्यशाला हुई सम्पन्न रैली निकाल कर किया जागरूक अध्यक्ष नपा सहबिन पनिका ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
बिजुरी। बिजुरी नगर पालिका के सफाई मित्रो द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी स्वच्छता में जनमानस की सहभागिता का विशेष महत्व है। नगर को स्वच्छ रखने हेतु जहा भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी परीयोजना स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नगर परिषद बिजुरी द्वारा अध्यक्ष सहबीन पनिका एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला के निर्देशन में सम्पूर्ण नगर में स्वच्छता सफाई कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद के राजस्व प्रभारी लखनलाल पनिका, स्वच्छता नोडल अधिकारी कमलेश त्रिपाठी, स्वच्छता प्रभारी मरकाम, आई. ई. सी. संस्था नोवेसन इंडिया के प्रभारी धीरज गोस्वामी के सयुक्त अगुवाई में रैली को नगर पालिका परिषद कार्यालय से रेलवे स्टेशन होते हुए बाजार क्षेत्र एव बस स्टैंड तक पूरे गाने बाजे के साथ रैली निकाली गई।