ग्राम पंचायत साजाटोला एवं डोंगरिया में आयोजित हुआ स्वच्छता पखवाड़ा
ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को साफ एवं स्वच्छ बनाने का लिया गया संकल्प

अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशानुसार तथा जनपद पंचायत कोतमा के सीईओ लाल बहादुर वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम पंचायत साजाटोला एवं डोंगरिया में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पखवाड़ा में स्वच्छता के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताया गया कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। यदि इंसान स्वच्छ रहता है एवं अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखता है, तो इंसान बीमार कम पडता है। यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाया तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है, इसलिए गांव को साफ एवं स्वच्छ बनाना बहुत जरूरी है। साथ ही बताया गया कि सभी लोगों को स्वच्छता में विशेष रुचि लेकर अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिए। यदि हम अपने घर और गलियों को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा गांव स्वच्छ रह पाएगा। स्वच्छता पखवाड़े में ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने हेतु संकल्प भी लिया गया।