नगर परिषद राजनगर ने किया स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत

नगर परिषद राजनगर ने किया स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
राजनगर। नगर परिषद बनगांव के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई जहां एक अक्टूबर कोनगर परिषद बनगांव केसभी वाडों में नगर परिषद के अध्यक्ष यशवंत सिंह एवं समस्त पार्षदएवं जनप्रतिनिधियों नेसभी वाडों में घूम घुम कर जहां-जहां गंदगी दिखाई दी वह साफ सफाई किया और सार्वजनिक स्थलों पर भीसभी लोग जाकर वहां भी साफ सफाई का कार्य कियाऔर सभी लोगों ने नागरिकों से अपील की की आप लोग अपने घरों के सामने एवं सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता बनाएं और आप लोग अपने घरों का कचरानगर में बने हुए डस्टबिनएवं कचरा गाड़ीएवं कूड़ेदान बने हुए हैं आप सभी लोगइसका इस्तेमाल कीजिए जिससे नगर को को स्वच्छ बनाने मेंआप अपना योगदान अवश्य देंड्स स्वच्छता अभियान के तहत नगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा जनप्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह भीम जायसवाल बृजेश कुशवाहा जितेंद्र पनिका मनोज चंदेल समय लाल पटेल गिरजा विश्वकमा सरला सिंह पार्वती पनिका आशा जायसवाल सविता कुशवाहा एवं नगर परिषद के कर्मचारी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।