जिले में आयोजित किया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता में जन सहभागिता की अपील

जिले में आयोजित किया जा रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान
स्वच्छता में जन सहभागिता की अपील
अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरामुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के क्षेत्र में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान संचालित कर ओडीएफ प्लस के घटकों एवं समुदाय व्यवहार परिवर्तन पर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अभियान अवधि में ग्राम एवं ग्राम के अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थान जैसे बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, चिडियाघर, राष्ट्रीय उद्यान, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी, घाट, नालियां, नाले और अभ्यारण आदि स्थानो पर गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वच्छ ही सेवा अभियान की गतिविधियों के तहत वन, षिक्षा, महिला बाल विकास, जनजातीय कार्य विभाग, जन अभियान परिषद, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों, पर्यटन विभाग, रेलवे, महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। जिले में स्वच्छता की 190 गतिविधियों में 54426 लोगों ने सहभागिता की है।