स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया शौचालय स्वक्षता अभियान 
                  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद ने स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया । अमरकंटक निकाय के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में यह सुनिश्चित करें की रोजाना समय पर सफाई हो । नगर परिषद के सीएमओ द्वारा बताया गया की सभी शौचालयों में सफाई समय पर किया जाना सुनिश्चित होगा । शौचालयों में नियम अनुसार वह सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जो नियम अनुसार उपलब्धता कराई गई है , इसमें कोई भी कोताही बरती नही जायेगी । इसकी शुरुआत नगर परिषद क्षेत्र में बने शौचालयो में कर दी गई है । यह भारत सरकार द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट्स अभियान स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस से 25 दिसंबर 2023 सुशासन दिवस तक क्लीन टॉयलेट्स कैंपेन का शुभारंभ किया गया जिसकी साप्ताहिक रूप से रिपोर्ट्स प्रस्तुत करना होगा । 

हर दिन की जा रही है सफाई

                 स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत सभी शौचालयो में रंगोली बनाकर नगर व बाहर से आए आमजन को उपयोग को बताते हुए अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा । इस अभियान में नगर परिषद बराबर सफाई अभियान चलाकर रोजाना समय समय पर सफाई करवा रही है । 
शौचालयों में नगर परिषद द्वारा पानी , बिजली और सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था की सुनिश्चितता की जा रही है ।