स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन 

अनूपपुर / कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने कहा कि जिले के सभी नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय हिस्सेदारी निभाये और अपने-अपने शहरों को सुंदर और स्वच्छ शहर बनायें तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाएं। इसके लिए सभी नगर पालिका अधिकारी समन्वित प्रयास करके स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर योगदान दें। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें। कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जिले के सभी नागरिकों को समझाइस दी जाए की स्वच्छता कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक जीवन शैली है, इस जीवन शैली को सभी को अपनाना है। उन्होंने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु सभी नागरिकों का योगदान बहुत ही आवश्यक है। कलेक्टर नगरीय क्षेत्रों में बेहतर साफ सफाई, जल प्रबंधन, पर्याप्त मशीन एवं उपकरण, अधिसूचना, शिकायत एवं समाधान, जागरूकता अभियान,  सिवरेज उपचार सहित अन्य विभिन्न विषयों के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यशाला में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से जिले के सभी नगरीय निकायों को सुंदर और स्वच्छ बनाना है। इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान कलेक्टर ने नगरों में हो रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने सभी नगर पालिका अधिकारियों से आत्मनिर्भर वार्ड की जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का भी आयोजन समय-समय पर करें। कार्यशाला में अपर कलेक्टर  अमन वैष्णव ने स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीप आईकॉन के तर्ज पर स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में जो मीट मार्केट है, उनका समय-समय पर निरीक्षण करें तथा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें। अपर कलेक्टर ने नगरों में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्र के कूड़ेदान इत्यादि की बेहतर व्यवस्था, जलीय संरचनाओं की साफ सफाई, शहरों का सौंदर्यीकरण, झुग्गी बस्तियों की साफ सफाई, पर्यटन स्थल, पार्कों एवं स्मारकों की साफ सफाई एवं स्कूलों के शौचालय, क्लासरूम इत्यादि के बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यशाला में प्रोजेक्ट मैनेजर एसबीएम  सज्जन सिंह एवं धीरेंद्र दुबे ने कार्यशाला में नगर पालिका अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत कचरा प्रबंधन, जलाशयों में स्वच्छता अभियान, स्वच्छता में स्कूलों को जोड़ने की कार्यवाही, नगरों में जिला सूखा एवं तरल अपशिष्ट निस्तारण प्रबंधन सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रयास कर कैसे कार्य करना है तथा उन सभी कार्यों का सोशल मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से कैसे बेहतर प्रचार प्रचार करना है, के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के मूल्यांकन मापदंडों का भी जानकारी प्रदान किया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी  भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक  चैन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला  पवन कुमार साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा  प्रदीप झरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनगवा  राजेंद्र प्रसाद सहित स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।