स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ आर पी सोनी हुए पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ आर पी सोनी हुए पुरस्कृत
अनूपपुर / 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य मे उत्कृष्ट कार्य एवं कायाकल्प में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह , कलेक्टर , एसपी द्वारा डॉ आर पी सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 को स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया ज्ञात हो कि डॉ आर पी सोनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1जिला चिकित्सालय अनूपपुर को तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रहते हुए बेहतरीन प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत कायाकल्प कार्यक्रम में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करवाया गया था जिसके तहत जिला चिकित्सालय को अवार्ड के रूप में 2500000 पुरस्कार के रूप में मिले थे । इसके साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी को एक-एक लाख पुरस्कार के रूप में मिले तथा हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर देवरी अमलाई को 1 लाख पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुए थे, डॉ सोनी को पुरस्कार प्रदान होने पर ,डॉक्टर ए के अवधिया मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एस आरती द्विवेदी, डॉ जनक सरिवान, डॉ कौशिक, डॉ मांझी, के साथ साथ मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, राजेश शुक्ला, राजनारायण द्विवेदी, मो अनीश, तिगाला आदि समाजसेवियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया, वही विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।