प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर प्रदेशवासियों और अनूपपुर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे वीर बलिदानियों के त्याग को हमें सदैव याद रखना चाहिए। मौजूदा पीढ़ी को सदैव अपने वीर शहीद के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।