जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी  

अनूपपुर /  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार होंगे। प्रभारी मंत्री  दिलीप अहिरवार ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा। आगंतुकों से कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट पूर्व पहुंच कर यथा उचित व्यवस्था में स्थान ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है। 

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पल-प्रतिपाल विवरण

स्वतंत्रता दिवस के मिनट टू मिनट कार्यक्रम अनुसार प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रीय गान की धुन, प्रातः 9.08 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.15 बजे मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे शांति प्रतीक गुब्बारों का छोड़ा जाना, प्रातः 9.26 बजे हर्ष फायर, प्रातः 9.30 बजे मार्च पास्ट (परेड), प्रातः 9.45 बजे शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, प्रातः 9.50 बजे म.प्र. गान, प्रातः 9.53 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.40 बजे पुरस्कार वितरण, प्रातः 11.00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।