ग्राम सिगुड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व छोटेलाल पटेल की जयंती मनाई गई
छोटेलाल पटेल जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा. जन जातीय कार्य मंत्री

 


उमरिया - ग्राम सिगुड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्वव छोटेलाल पटेल की जयंती जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आथित्य में मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम स्वव छोटेलाल पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर बाइक रैली भी निकाली गई। अतिथियों का स्वागत बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह स्वतंत्रता आंदोलन में स्व छोटेलाल पटेल जी का योगदान सदैव याद किए जायेंगे। क्षेत्र के विकास और समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्य हमे प्रेरणा देते रहेंगे।