स्वरोजगार योजनाओं, विकास कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा कर टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश 

बाल स्वास्थ्य, मातृत्व सुरक्षा तथा मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन के संबंध में दिए निर्देश

मतदाता जागरूकता के विधानसभावार वृहद कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिए निर्देश
  
अनूपपुर  I साप्ताहिक टीएल बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा आयुष्मान कार्ड के ई-केवायसी कार्य पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटन विभाग की प्रसाद योजनांतर्गत प्रचलित कार्यों, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), इन्द्रदमन तालाब कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई तथा साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वषिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर  सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। 
बैठक में कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं के तथा केसीसी के प्रकरणों के स्वीकृति के संबंध में एलडीएम को निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, जनजातीय कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य निर्धारित तिथियों में सुनिश्चित करने के साथ ही चिन्हित बच्चों का उपचार करने तथा उनके फालोअप के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 01 सितम्बर से 16 सितम्बर तक आयोजित किए जाने वाले मिषन इन्द्रधनुष अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में बिजुरी स्थित चीलिंग प्लांट की दुग्ध उत्पादन क्षमता के अनुरूप दुग्ध उत्पादन तथा संकलन के निर्देश देते हुए सहकारी समितियों के गठन पर जोर दिया गया। बैठक में स्कूली बच्चों की उपस्थिति हाजिरी एप के माध्यम से सुनिश्चित करने तथा प्रगति से आगामी टीएल में अवगत कराने के संबंध में डीपीसी को निर्देश दिए गए। 
कलेक्टर ने बैठक में हायर सेकेण्डरी स्कूल डूमरकछार में वाटर कूलर आरओ मशीन एवं बाथरूम मरम्मत कार्य के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देष दिए। ग्राम पंचायत फुलकोना में 19 प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण तथा ग्राम दारसागर में ग्रेवल रोड निर्माण तथा कोड़ार घाट से रमना सरकारी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य में वन भूमि की समस्या होने पर इसका निराकरण करने के संबंध में एसडीओ वन को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कार्यों में लगी रोक के संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को परीक्षण कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने आजीविका मिशन के अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा संचालित कैंटीन को प्रोत्साहित करने के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में बिजुरी नगरपालिका द्वारा लंबित अमृत 2.0 तथा निविदा आदि के कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश के बाद भी अब तक कार्यवाही नही करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आज ही लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अमृत 2.0 अंतर्गत रिवाईज इस्टीमेट भेजे जाने तथा अवारा पषुओं को गौशालाओं में भेजे जाने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में कलेक्टर ने अनूपपुर नगर में निर्धारित अवधि के पूर्व हैवी ट्रेफिक मूवमेंट पर रोक लगाए जाने तथा निर्देशों की अवहेलना पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी यूनिट के संचालन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चिन्हित कार्यों को कराए जाने के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मॉडल स्कूल के बच्चों को सुरक्षित आवागमन के लिए सब्जी मण्डी क्षेत्र के मुख्य मार्ग में दुकानों को व्यवस्थित किए जाने के संबंध में मण्डी सचिव को निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने अंतर्विभागीय समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई।