योगाभ्यास से दी गई स्वस्थ जीवन शैली की सीख

योगाभ्यास से दी गई स्वस्थ जीवन शैली की सीख
अनूपपुर /माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रातः 7 से 8 बजे तक अमरकंटक स्थित मैंकल पार्क में योगाभ्यास द्वारा स्वस्थ जीवन शैली की सीख योग प्रशिक्षक द्वारा प्रदान की गई। योगाभ्यास में बड़ी संख्या में लोगों के साथ ही युवाओ एवं बच्चो ने सहभागिता निभाई ।