स्वामित्व योजना, आवासीय भू अधिकार योजना, नक्सा सुधार तथा सीमांकन के प्रकरणों की दैनिक समीक्षा के कलेक्टर ने दिए निर्देश  
उमरिया - कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा एक से 15 अप्रैल तक विशेष   राजस्व अभियान चलाकर स्वामित्व पखवाड़ा, आवासीय भू अधिकार तथा नक्सा सुधार का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश  दिए कि स्वामित्व अधिकार के तहत जिन 44 ग्रामों मे द्वितीय प्रकाषन किया जाना है , उसकी कार्यवाही पूरी कर सभी राजस्व अधिकारी पोर्टल में इंट्री कराए। इसी तरह आवासीय भू अधिकार योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण के शत प्रतिषत प्रकरणों का निराकरण कराया जाए। साथ ही वर्तमान मे जो आवेदन प्राप्त हो रहै है, उनका निराकरण भी नियमित रूप से किया जाए। 
    कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा नक्सा सुधार संबंधी पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान नक्सा सुधार कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इसी तरह सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश  दिए कि 45 दिन से अधिक समय तक कोई भी सीमांकन का प्रकरण लंबित नही रहे , संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार पटवारियों को नामजद सीमांकन के प्रकरण कार्यवाही हेतु सौपे  तथा उनका निराकरण कराएं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों की समीक्षा करें तथा उनका निराकृत करें तथा निराकृत प्रकरणों की जानकारी वाट्सअप गु्रप के माध्यम से साझा करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन तहसीलदारों, या नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण हो गए है तथा वे कार्य मुक्त हो चुके है , जब तक स्थानांतरित होकर नए अधिकारी कार्य भार नही ग्रहण कर लेते है तब तक के लिए संबंधित एसडीएम वर्तमान में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को अतिरिक्त प्रभार सौपें तथा राजस्व संबंधी गतिविधियों का निराकरण कराएं। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ,संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।