परिषद प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की 161वी जयंती मनायी गयी

डूमरकछार/पौराधार - 12 जनवरी को कार्यालय प्रांगण नगर परिषद डूमरकछार मे अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया की उपस्थिति में वक्ता और गहन आध्यात्मिक व्यक्ति स्वामी विवेकानंद जी की 161वी जयंती मनाई गई ।  इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. चौरसिया ने स्वामी विवेकानंद जी के संदेशो को बताते हुए कहा कि वह कहते थे कि जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते। उठना, जागना और तब तक न रुकें जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।' आपको अंदर से बाहर तक बढ़ना होगा। कोई तुम्हें सिखा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता।' 'आपकी अपनी आत्मा के अलावा कोई अन्य शिक्षक नहीं है।' 'दिल और दिमाग के बीच टकराव में अपने दिल की सुनें अध्यक्ष श्री चौरसिया आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के शाश्वत मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत हैं जिनसे युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उक्त जयंती अवसर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आम नागरिक एवं परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण
उपस्थित थे।